फिर आ रही हो

फिर आ रही हो
इस दिवाली
रंगोली बनाने मेरे घर,
हां, अगर आ रही हो तो
आपने साथ केशरी रंग जरूर लाना
वैसे तो तुम हर रंग में रंगोली अच्छी ही बना लेती हो,
लेकिन केसरी रंग तुम्हारे गालों को बहुत पसंद है।
बस उससे ही स्पर्श करवाना है
🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔
तुम सफेद फ्रॉक पहन कर आना
दिया साथ लाना
दिया की रोशनी में तुम्हारी बाल कुछ कहना चाहती है।
तुम्हारी पलकें इस दिया की रोशनी को कैद कर लेती है
आपने पलकों से कहना की
झपकना छोड़ दे
🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔
सुना है इस धनतेरस पर
रिंग ली हो चांदी का
छोटी ने बोल दी हमें,
सुन प्यारी लड़की डांटना मत
उसके बदले में मुझसे वो सिर्फ
Dairy milk मांगी है।
शाम में उसको देने का वादा किया है
साथ लाना उसे
चलो कोई नही
आओ फिर बात करतें हैं


– Md imran
🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔