तू ही बता

शीर्षक – तू ही बता

तुझे अपना बना लूं;
या खुद को, तुझपे कुर्बान करूं।
तू ही बता,
मैं, तुझसे कितना प्यार करूं।।

तेरा हर गम, तुझसे चुरा लूं;
या अपनी हर खुशी, तेरे नाम करूं।
तू ही बता,
मैं, तुझसे कितना प्यार करूं।।

छुपा लूं, तेरे इश्क को, दिल में ही मैं;
या मोहब्बत का, मैं इज़हार करूं।
तू ही बता,
मैं, तुझसे कितना प्यार करूं।।

– Anjalee Maurya

Leave a comment