हर बार तेरा इंतजार करुँ
हर वक़्त बस तुझे याद करुँ
जिस दिन तू ना हो शामिल
मेरे ज़िन्देगि मे ,
उस दिन को
आखिरी मे ऐलान करुँ !
हर बार तेरे लेइ दुआ करुँ
हर बार तेरे सासों से जिया करुँ
गर फिर भी ना आए यकीन
मेरे प्यार पे,
तो तू हि बता दे
मैं तुझसे और कितना प्यार करुँ !
©anshu