तेरे जाने के बाद…….

तेरे जाने के बाद……. अपना सबकुछ गंवा बैठी
रात दिन ख्यालों में डूबकर..दिल का करार ख़ो बैठी

हर चीज़ पराई लगने लगी…धड़कन भी जवाब मांग बैठी
खुशियों ने आना बंद किया..ग़म से उधार मांग बैठी

ताने देने लगी दुनिया..सरेआम ख़ुद को बदनाम कर बैठी
तन्हाई से वाबस्ता ज़िंदगी..नाउम्मीदी से दिल लगा बैठी

हालात तमाचा मारते गये.. जिंदगी से मुँह मोड़ बैठी
तेरे जाना बर्दाश्त कैसे करती….जिस्म से जान जुदा कर बैठी

– रागिनी “शायरा”

Leave a comment