तेरे बिना भी, हम,तुझसे प्यार करते हैं।तेरे जाने के बाद;हम तेरा, इंतजार करते हैं।। न है तू, मेरी लकीरों में,फिर भी, किस्मत पे ऐतबार करते हैं।तेरे जाने के बाद;हम तेरा, इंतजार करते हैं।। अब, तू कहीं, नज़र नहीं आता,बस, ख़्वाबों में, तेरा दीदार करते हैं।तेरे जाने के बाद;हम तेरा, इंतजार करते हैं।। – Anjalee Maurya